केजरीवाल नई दिल्ली से लड़ेंगे चुनाव
 

 





दिल्ली में चुनाव का शंखनाद हो चुका है और आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। दिल्ली के सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल एक बार फिर से नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं। बता दें कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी इस बार पहले से ज्यादा सीटें जीतने के लक्ष्य लेकर मैदान में उतर रही है। लोकसभा चुनाव में पार्टी चेहरा बने कुछ नेताओं को भी विधानसभा चुनाव में उतारा गया है। इनमें पार्टी के युवा चेहरा और दक्षिणी दिल्ली से लोकसभा चुनाव लड़ चुके राघव चड्ढा, पूर्वी दिल्ली के लोकसभा प्रत्याशी रहे आतिशी और उत्तरी-पूर्वी सीट पर चुनाव लड़ चुके दिलीप पांडेय शामिल हैं वहीं 15 विधायकों का टिकट इस बार काट दिया गया है।