- क्षेत्र के किसान परेशान, एसडीएम से शिकायत
कौशाम्बी: चायल तहसील क्षेत्र में स्थापित गौशालाओं से किसानों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है। क्षेत्र के गांवों अन्ना मवेशी छुट्टा घूम रहे हैं। इससे किसानों की फल नष्ट हो रही है। किसानों ने इस पर रोकथाम लगाने के लिए अधिकारियों से शिकायत कर समस्या से निजात पाने की मांग किया है।
मखऊपर गांव निवासी कुलदीप यादव, अरुण यादव, संतोष कुमार, राम सिंह, अमर सिंह आदि लोगों ने बताया कि वह सभी किसान है और गांव के खेतों में छुट्टा घूम रहे मवेशियों से वह बहुत परेशान है। अन्ना मवेशी उनकी फसलों में घुस कर दिन रात नुकसान कर रहे है। अब तक गांव के सैकड़ो किसानों की खेत मे उगी हुई गाढ़ी कमाई नष्ट हो चुकी है। गांव के किसानों ने बताया की यदि अधिकारियों ने उनकी इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया तो वह सभी आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।
किसानों की फसल नष्ट कर रहे अन्ना मवेशी