*सिराथू कौशाम्बी ।सैनी कोतवाली क्षेत्र के एक समाजसेवी को एक व्यक्ति ने फोन द्वारा गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी है । समाजसेवी ने सैनी पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है ।
सैनी कोतवाली क्षेत्र के थुलगुला का मजरा कमगलपुर गांव निवासी भैरो प्रसाद के पुत्र कमल सिंह के मोबाइल नम्बर 9793800121 पर बुधवार की दोपहर लगभग साढ़े ग्यारह बजे अज्ञात नम्बर से फोन करके समाजसेवी कमल सिंह को भद्दी भद्दी गालियां देते हुए हाथ पैर तोड़कर जान से मारने की धमकी देने लगा । समाजसेवी ने जब अज्ञात का नाम पूछा तो फोन काट दिया । कमल सिंह ने सैनी पुलिस को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है ।
*रिपोर्ट शिव सागर त्रिपाठी(पत्रका)-*
*तहसीलप्रतीक्षा मंथन सिराथू-*